बागपत, अक्टूबर 23 -- भैया दूज पर्व पर बागपत जिला जेल में भाई-बहन के स्नेह का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। बड़ी संख्या में बहनें अपने बंदी भाइयों को टीका करने पहुंचीं। भीड़ अधिक होने के कारण पुलिस को व्यवस्था बनाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। गुरुवार सुबह दिन निकलते ही बहनें जेल पहुंचनी शुरू हो गईं। नौ बजे तक जेल परिसर में भारी भीड़ जुट गई। जैसे ही खुली मुलाकात का समय शुरू हुआ, बहनें बारी-बारी से अंदर जाकर भाइयों को विधि-विधान से टीका करने लगीं। अपने बंदी भाइयों को सामने देख कई बहनों की आंखें नम हो गईं। कई को गले लगकर रोते हुए भी देखा गया। दोपहर बाद तक चले मुलाकात के सिलसिले में बहनों ने बंदी भाइयों को मिठाई खिलाई और उनसे अपराध की दुनिया से नाता तोड़ने की अपील की। भाइयों ने भी बहनों को मायूस नहीं किया और नेग में गलत राह छोड़ने का वादा किया। जेल अधी...