बागपत, जून 2 -- बागपत जिला जेल में रविवार को रोटरी क्लब के पदाधिकारियों ने बंदियों के लिए सीलिंग फैन और महिला बंदियों के लिए सेनेटरी पैड भेंट किए। जेल प्रशासन ने क्लब के प्रति आभार व्यक्त किया। रविवार को क्लब के पदाधिकारी जिला जेल पहुंचे। क्लब पदाधिकारियों ने 200 सीलिंग फैन और 1200 सेनेटरी पैड जेल प्रशासन को सौंपे। कार्यक्रम में रोटरी क्लब के अध्यक्ष नीरज त्यागी, अंकुर अग्रवाल, वरुण शर्मा, जेलर राजेश कुमार राय, उपजेलर प्रशांत कुमार, उपजेलर हीना आदि शामिल रहे। जेल प्रशासन ने क्लब का आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...