आगरा, नवम्बर 19 -- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर जिला कारागार में बुधवार को विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डॉ. दिव्यानंद द्विवेदी ने बैरकों का निरीक्षण कर बंदियों की समस्याओं को जाना। उन्होंने बंदियों को कंबल समेत गर्म कपड़े भी वितरित किए। साथ ही जेल अधीक्षक को निर्देश दिए कि बंदियों को सर्दी से बचाव के लिए गर्म कपड़े उपलब्ध कराए जाएं। उन्होंने 13 दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...