हरिद्वार, जुलाई 18 -- हरिद्वार, संवाददाता। नेल्सन मंडेला की जयंती के अवसर पर जिला कारागार में बंदियों के अधिकार के संबध में एक दिवसीय गोष्ठी का आयोजन किया गया। डिप्टी लीगल डिफेंस एंड काउंसिल रमन कुमार सैनी ने बताया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तराखंड नैनीताल के निर्देशन में जिला जज/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नरेंद्र दत्त के निर्देश पर जिला कारागार में जिला प्रशासन के सहयोग से नेल्सन मंडेला के जन्मदिवस पर बंदियों के अधिकारों के संबंध में " कारागार सुधार अभियान"पर एक दिवसीय गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें जेल में कार्यरत फार्मशिट राजेश गैरोला ने बंदियों को स्वच्छता के बारे में विस्तार से बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...