संतकबीरनगर, जून 26 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिला कारागार के पूर्व में तैनात वार्ड ब्वाय रामसुभग की शिकायत की जांच के लिए गठित दो सदस्यीय जांच टीम जिला कारागार में जांच करने पहुंची। जानकारी के अनुसार जांच टीम को फर्मासिस्ट की भूमिका संदिग्ध व कैदियों के भोजन की गुणवत्ता ठीक न होने का मामला सामने आया है। जल्द ही सीएमओ जांच आख्या डीएम को प्रस्तुत कर सकते हैं। जिलाधिकारी के आदेश पर सीएमओ डा. रामानुज कन्नौजिया ने जिला जेल में फैले भ्रष्टाचार को लेकर जांच के लिए दो सदस्यीय जांच टीम गठित की है। जिसमें नोडल एसीएमओ डा. शैलेंद्र कुमार सिंह, एसीएमओ डा. रामरतन को नामित किया गया। शिकायत को आधार मानकर टीम जांच करने जिला जेल पहुंच गई। सूत्रों के अनुसार जांच टीम ने जेल में बने अस्पताल में भर्ती मरीजों के बारे में जानकारी ली। मरीजों को क...