हापुड़, जनवरी 3 -- थाना हाफिजपुर क्षेत्र में बन रही जिला कारागार में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जिसमें आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज तैयार करके चार करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया है। कंपनी के पार्टनर ने मामले की शिकायत एसपी से की। एसपी के आदेश के बाद पुलिस ने एक महिला समेत 12 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जिला बरेली थाना प्रेमनगर के माधोबाडी निवासी संदीप झावर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह फर्म मैसर्स वैगमाइन इंटरप्राईजज में पार्टनर है। फर्म के द्वारा मैसर्स आरपीपी इन्फ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड कंपनी से सबलेट लेकर जनपद में जिला कारागार का निर्माण कार्य किया जा रहा हैं। दस्तावेजों की जांच के दौरान पता चला की साइट पर धोखाधड़ी की जा रही है। अपने पार्टनर जिला बरेली थाना कोतवाली के रामपुर बाग निवासी पंकज गोयल के साथ 3 नवंब...