प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 8 -- जिला जेल के मुख्य गेट के सामने महज चंद कदम की दूरी पर चार दिन से घायल गाय तड़प रही है। सूचना के बाद भी न पशुपालन विभाग के अफसर पहुंचे और न जिले के समाजसेवियों की टोली दिखी। निराश्रित गोवंशों को पकड़ने और गो आश्रय स्थल में संरक्षित करने का जिम्मेदार दावा करते रहते हैं। यही नहीं शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक तमाम समाजसेवी गो सेवा करने का ढिंढ़ोरा पीटते रहते हैं लेकिन जिला जेल के मुख्य गेट के सामने चार दिन से तड़प रही घायल गाय की सुधि लेने वाला कोई नहीं है। जबकि आस-पास वाले दुकानदार इसकी सूचना पशुपालन विभाग, नगरपालिका सहित एसडीएम को दे चुके हैं। यही नहीं दर्द से कराह रही गाय को आस-पास वाले पानी पिलाने के साथ चारे की व्यवस्था भी कर रहे हैं। शनिवार को उधर से गुजर रहे एजाज अहमद ने घायल गाय का इलाज करने के लिए पशुपा...