फरीदाबाद, मई 9 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। नीमका स्थित जिला जेल के एक बैरक के एक कमरे से खड्डी पर पड़े कंबलों के नीचे जेल अधिकारियों ने एक मोबाइल बरामद किया है। जिसकी जांच जारी है कि आखिर मोबाइल किस बंद और कैदी का है। पुुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सहायक अधीक्षक नीमका जेल प्रदीप कुमार ने बताया कि गुप्ता सूचना के आधार जेल प्रशासन के अधिकारियों ने बैरक नंबर-18 के एक कमरे में खड्डी पर पड़े कंबलों के नीचे एक मोबाइल फोन बरामद किया गया।जिसके बारे में गंभीरता से पूछताछ की गई, लेकिन किसी ने मोबाइल के बारे में जानकारी नहीं दी। इस संदर्भ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...