आगरा, मई 4 -- कारागार बंदी जीवन सुधार न्यास द्वारा जिला जेल में नेत्र एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें कैदियों के नेत्र परीक्षण और स्वास्थ्य की जांच की गई। दवाइयां भी उपलब्ध कराई गईं। जिन बंदियों को चश्मे की आवश्यकता होगी उन्हें भारत विकास परिषद उड़ान शाखा की ओर से नि:शुल्क चश्मे उपलब्ध कराए जाएंगे। डॉ. रविंद्र गुप्ता, डॉ. विवेक यादव, डॉ. विकास यादव ने सेवाएं दीं। जिला जेल अधीक्षक हरिओम शर्मा, राहुल कुलश्रेष्ठ, अखिलेश पचौरी, आलोक आर्य, पुष्पेंद्र सिसौदिया, मुकेश मित्तल, धर्मेंद्र कुमार जैन, गौरव गुप्ता, निखिल अग्रवाल, रीता भट्टाचार्य, तुषार भट्टाचार्य आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...