सिद्धार्थ, अगस्त 31 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। जिला जेल का शनिवार को डीएम डॉ राजागणपति आर व एसपी डॉ अभिषेक महाजन ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कोई गड़बड़ी नजर नहीं आई। जिम्मेदारों को जरूरी निर्देश देते हुए बंदियों की प्रत्येक गतिविधियों पर नजर रखने को कहा। डीएम व एसपी ने जिला पहुंच कर भोजनालय, बैरकों व बंदियों का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने वहां के मीनू की जानकारी ली। अस्पताल में इलाज की सुविधा व दवाओं की स्थिति जानी। बैरक व परिसर की जांच में किसी प्रकार की आपत्तिजनक वस्तु नहीं पाई गई। जेल अधीक्षक द्वारा बताया गया कि नियमित रूप से उनके व जेल स्टाफ द्वारा जेल की चेकिंग की जाती है। जिला कारागार में निरीक्षण के समय सभी व्यवस्थाएं सन्तोषजनक पाई गयी। जेल के अंदर कोई भी प्रतिबंधित सामग्री न जाए इसके लिए संबंधित को दोनों अधिकारियों द्वारा ...