आगरा, जून 18 -- जिला जेल में महिला बंदियों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए लायंस क्लब प्रयास ने वाटर कूलर, कूलर, सेनेटरी नैपकिन बैडिंग मशीन, सेनेटरी नैपकिन समेत अन्य सामान जेल प्रशासन को दिया। जेल अधीक्षक हरिओम शर्मा की पहल पर मंगलवार को लायंस क्लब प्रयास की अध्यक्ष आशू मित्तल, कोषाध्यक्ष शिप्रा बंसल, परिणिता बंसल, स्वाति माथुर, मयूरी मित्तल, मीनाक्षी मोहन, शीनू कोहली, रचना अग्रवाल, मोनिका गोयल ने महिला बंदियों के लिए दो वाटर कूलर, दो कूलर, सेनेटरी नैपकिन बैंडिग मशीन, कपड़ा धोने के 100 साबुन, नहाने के 100 साबुन, शैंपू, हेयर ऑयल, 300 सेनेटरी नैपकिन भेंट किए। जेल प्रशासन की ओर से सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान जेलर बृजकिशोर गौतम, नागेश सिंह, डिप्टी जेलर सुनील कुमार सिंह, अंजनी कुमार, नवीन यादव आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...