महाराजगंज, जून 26 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिला जज, डीएम व एसपी ने जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान बैरक से लेकर बंदियों तक की जांच की गई। अधिकारियों ने संबंधित अफसरों को जरूरी दिशा-निर्देश दिया। जिला जज अजय कुमार सिंह, डीएम संतोष कुमार शर्मा व एसपी सोमेन्द्र मीना बुधवार को जिला कारागार पहुंचे। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक व पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहे। सभी बैरकों का तथा बंदियों का गहन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बैरकों मे किसी प्रकार की आपत्तिजनक वस्तु प्राप्त नहीं हुई। पुरुष बैरक, महिला बैरक, रसोई व जेल परिसर आदि का निरीक्षण किया गया। जिला जज ने कैदियों से वार्ता कर उनकी समस्यायों को सुना तथा उनके निस्तारण के लिए जेल प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिया। जिला न्यायाधीश ने मौजूद सभी जेलकर्मियों को निर्देशित किया क...