वाराणसी, जनवरी 19 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। जिला जेल प्रशासन और होप वेलफेयर ट्रस्ट के बीच कैदियों के भविष्य को बेहतर बनाने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण समझौता (एमओयू) किया गया है। इस समझौते के तहत कैदियों को शिक्षा, कौशल प्रशिक्षण और रोजगार से जोड़ा जाएगा। एमओयू पर जिला जेल अधीक्षक सौरभ श्रीवास्तव और होप वेलफेयर ट्रस्ट के संस्थापक रवि मिश्रा ने हस्ताक्षर किये। इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि जेल से रिहा होने के बाद कैदी दोबारा अपराध की ओर न जाएं और समाज में सम्मानजनक जीवन जी सकें। होप वेलफेयर ट्रस्ट की टीम जेल में बंद कैदियों के लिए साप्ताहिक कक्षाएं आयोजित करती है, जिनमें उन्हें मानसिक, सामाजिक और नैतिक रूप से मजबूत बनाया जाता है। इन कक्षाओं में मनोवैज्ञानिक शिक्षा के साथ-साथ इतिहास, कानून, विज्ञान और तकनीक जैसे विषयों की जानकारी भी दी ...