रुद्रपुर, अगस्त 1 -- रुद्रपुर। जु-जित्सू खिलाड़ी कमल सिंह द्वारा इंटरनेशनल ब्राजीलियन जु-जित्सू फैडरेशन की ब्लू बेल्ट से सम्मानित होने पर स्थानीय रूद्रपुर कार्यालय पर गुरुवार को जिला जु-जित्सू एसोसिएशन ऑफ ऊधम सिंह नगर के अध्यक्ष भारत भूषण चुघ, महासचिव ऋषि पाल भारती, कोषाध्यक्ष सिहान किशोर सिंह एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण कर मिठाई खिलाकर गर्मजोशी के साथ सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला जु-जित्सू एसोसिएशन के अध्यक्ष भारत भूषण चुघ ने खुशी जताते हुए कहा कि कमल सिंह की उपलब्धियों को देखकर सभी खिलाड़ियों को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने आर्थिक तंगियों का सामना करते हुए भी अपने खेल के प्रति समर्पण और लगन दिखाई है। भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने कई अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर न केवल अपनी बल्कि अपने राज्य का भी ...