बक्सर, जुलाई 4 -- बैठक स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2025 पर आधारित दीवार लेखन व चित्रण कराएं द्वितीय चरण के विभिन्न मापदण्डों पर गांव का राष्ट्रीय स्तर पर रैंकिंग होगी बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। डीएम सह जिला जल एवं स्वच्छता समिति के अध्यक्ष डॉ. विद्या नन्द सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला जल व स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 के संबंध में विमर्श किया गया। इसके अन्तर्गत गांव को खुले में शौच से मुक्ति के स्थायित्व सहित ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन से संबंधित विभिन्न सुविधाओं और वर्तमान स्थिति का आकलन निर्धारित प्रक्रिया द्वारा किया जाना है। स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) द्वितीय चरण के विभिन्न मापदण्डों पर गांव का राष्ट्रीय स्तर पर रैंकिंग की जानी है। इसमें नागरिको...