खगडि़या, अक्टूबर 4 -- खगड़िया । नगर संवाददाता कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में डीएम की अध्यक्षता में जिला जनता दरबार का शुक्रवार को आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न प्रखंड क्षेत्र से अलग अलग शिकायत लेकर 14 आवेदक पहुंचे। इसमें मुख्य रूप से भूमि विवाद, स्वास्थ्य तथा प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित समस्याओं के संबंध में आवेदन दिया। इस पर वरीय अधिकारियों ने अपने अधीनस्थत संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वचे लोग मामलों का जल्द से जल्द निष्पादन करें। इस दौरान डीडीसी अभिषेक पलासिया, डीटीओ विकास कुमार, एसडीसी प्रवीण कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...