मुजफ्फरपुर, फरवरी 22 -- मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के खबड़ा में नकाबपोश छह अपराधियों ने शुक्रवार रात करीब आठ बजे जदयू के जिला उपाध्यक्ष रमेश कुमार ओझा के घर डकैती की घटना को अंजाम दिया। उनकी पत्नी प्रभा देवी सहित परिवार की दो महिला को गन प्वाइंट पर रखकर अपराधियों ने करीब सवा घंटे तक घर में लूटपाट की। इस दौरान जमीन बेचकर रखे 40 लाख रुपये को अपराधी खोज रहे थे। जदयू नेता अपने पुत्र अभिषेक कुमार के साथ महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गए हुए थे। लूटपाट करने वाले सभी अपराधी के चहरे पर मास्क था और सभी काला कपड़ा पहने हुए थे। रमेश ओझा ने इसकी शिकायत सदर थाने की है। साथ ही पुलिस की कार्यशैली पर सवाल भी उठाया है। उन्होंने बताया कि घटना के वक्त उनकी पत्नी प्रभा देवी व उनकी एक बहन घर के अपने कमरे में बैठकर टीवी देख रही थीं। इसी...