अयोध्या, अक्टूबर 7 -- अयोध्या, संवाददाता। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान विजयदश्मी को अधिवक्ता आलोक सिंह पर अयोध्या कोतवाली के रामघाट चौराहे के पास हुए जानलेवा हमले के मामले में अधिवक्ता संघ का सोमवार को प्रस्तावित कोतवाली का घेराव जनपद न्यायधीश से वार्ता के बाद स्थगित हो गया। इस आशय की घोषणा जिला जज से वार्ता को गए प्रतिनिधिमंडल ने संघ की बैठक में की। उधर प्रकरण में निष्पक्ष और पारदर्शी विवेचना के लिए व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा। एसएसपी ने निष्पक्ष विवेचना का आश्वासन दिया है। अधिवक्ता संघ के विरोध और घेराव को लेकर जिला जज रणंजय वर्मा ने वार्ता के लिए बार एसोसिएशन को पत्र लिखा था। जिसके बाद सोमवर को बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एसएन सिंह के नेतृत्व में कार्यकारिणी तथा वरिष्ठ अधिवक्ता प्रिय नाथ सिंह,...