लखीमपुरखीरी, मार्च 10 -- अधिवक्ताओं ने तहसील स्तर पर ग्राम न्यायालय स्थापित करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा था। इस पर शनिवार को जिला जज ने तीन न्यायिक अधिकारियों के साथ धौरहरा पहुंचकर तहसील परिसर स्थित उप निबंधक कार्यालय के बगल में ट्रेजरी के भवन का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ एसडीएम राजेश कुमार, तहसीलदार आदित्य विशाल, नायब तहसीलदार बीरेंद्र यादव, नायब तहसीलदार फिरोजाबाद के साथ राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...