आजमगढ़, सितम्बर 23 -- आजमगढ़, संवाददाता। जनपद न्यायाधीश जयप्रकाश पांडेय के नेतृत्व में सोमवार की शाम को जिलाधिकारी रविंद्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का निरीक्षण किया। जिला जज के साथ त्रेमासिक निरीक्षण के लिए पहुंचे डीएम और एसपी ने बैरकों के साथ ही बंदियों की तलाशी कराई। उन्होंने पाकशाला, अस्पताल, कैंटीन, किशोर बंदीगृह, महिला बंदी गृह आदि का भी निरीक्षण किया। बंदियों से मिलकर मिलने वाली सुविधाओं आदि के बारे में जानकारी हासिल की। निरीक्षण के दौरान जिला जज ने कारागार के अधिकारियों को जेल की नियमित साफ-सफाई कराने, महिला-पुरुष बंदियों का समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराने के साथ ही अन्य आवश्यक निर्देश दिए। इस निरीक्षण को लेकर जेल अधिकारियों संग बंदीरक्षकों में खलबली मची रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...