अमरोहा, नवम्बर 7 -- अमरोहा, संवाददाता। बार एसोसिएशन ने अधिवक्ताओं के लिए कोर्ट परिसर में मुफ्त वाई-फाई के लिए सेटअप लगवाया है। जिला जज विवेक ने गुरुवार को बटन दबाकर इसकी शुरुआत की। वाई फाई चालू करने के लिए अधिवक्ताओं को अपने मोबाइल फोन में पासवर्ड डालना होगा। बार अध्यक्ष सलीम खान ने बताया कि अपने निजी डॉक्यूमेंट मोबाइल में ही सेव करके रखने और कोर्ट में नेटवर्क की समस्या के समाधान के लिए बार रूम में वाई-फाई सेटअप लगाया गया है। सेटअप का पूरा खर्च बार एसोसिएशन ने ही वहन किया गया है। इससे अनलिमिटेड इंटरनेट की सुविधा मिलेगी। जिला जज ने इसे समय की जरूरत बताते हुए कहा कि इससे अधिवक्ताओं को रूलिंग अपलोड करने में मदद मिलेगी। बार सचिव सतीश कुमार त्यागी ने कहा कि अधिवक्ता मुफ्त वाई-फाई का लाभ ले सकेंगे। साथ ही अधिवक्ताओं को ई-लाइब्रेरी की सुविधा भी ...