अमरोहा, जून 29 -- जिला जज विवेक ने शनिवार को राजकीय महिला व बाल संप्रेक्षण गृह मुरादाबाद तथा वृद्धा आश्रम अमरोहा का निरीक्षण किया। वृद्धा आश्रम पहुंचकर वृद्धों से उनका हाल जाना। समस्याएं सुनकर संबंधितों को निस्तारण के लिए निर्देशित किया। शुक्रवार को ड्रग एब्यूज एंड इल्लिसीट ट्रैफकिंग ऑन स्ट्रेंथेन ग्लोबल एक्शन एंड कोऑपरेशन टुवडर्स ए ड्रग फ्री वर्ल्ड एवं वर्ल्ड एल्डर एब्यूज डे विषय पर आयोजित कार्यक्रम में सभी को जागरूक किया। राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह में बच्चों से उनका हाल-चाल एवं उनकी समस्याएं सुनी। बाल गृह में बच्चों से पूछा कि उनके सही से पैरवी हो रही है या नहीं। यदि नहीं हो रही है तो जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उनको निःशुल्क अधिवक्ता प्राप्त कराकर उनकी कानूनी सहायता की जाएगी। इस दौरान एडीजे एससी-एसटी एक्ट संजय चौधरी, एडीजे एवं सचि...