गाजीपुर, अगस्त 7 -- गाजीपुर, संवाददाता। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर नालसा की ओर से नालसा वीर परिवार सहायता योजना शुरू की गयी है। इस योजना के तहत जिला सैनिक कल्याण बोर्ड में लीगल सर्विस क्लीनिक का गठन बुधवार को जनपद न्यायाधीश धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय ने किया। इस दौरान विजय कुमार पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रतन जी श्रीवास्तव चीफ लीगल डिफेंस काउन्सिल, मो. निशात अफजल विंग कमाण्डर (अ.प्रा.) जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी सहित कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...