जहानाबाद, नवम्बर 19 -- व्यवस्थाओं से संतुष्ट दिखे जिला एवं सत्र न्यायाधीश, सफाई और प्रबंधन की सराहना काको, निज संवाददाता। जिला एवं सत्र न्यायाधीश ब्रजेश कुमार तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रंजीत कुमार ने बुधवार को संयुक्त रूप से मंडल कारा काको का निरीक्षण किया। निरीक्षण का उद्देश्य कारा प्रशासन की कार्यप्रणाली, कैदियों की मूलभूत सुविधाओं तथा सुरक्षा व्यवस्था का प्रत्यक्ष मूल्यांकन करना था। निरीक्षण के क्रम में न्यायाधीश ने सबसे पहले कारा अस्पताल का जायजा लिया। उन्होंने चिकित्सकीय व्यवस्था, दवाओं की उपलब्धता और भर्ती कैदियों की स्थिति के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। इसके बाद महिला वार्ड का निरीक्षण करते हुए उन्होंने आवासीय व्यवस्था, स्वास्थ्य, सुरक्षा तथा स्वच्छता को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया। न्यायाधीश ने बैरकों सहि...