संभल, सितम्बर 13 -- बार वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में शुक्रवार को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर कई वक्ताओं ने अपनी- अपनी बात रखी। बार वेलफेयर एसोसिएशन का शुक्रवार को तहसील सभागार में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला जज दुर्ग नारायण सिंह व विशिष्ट अतिथि अपर जिला जज अवधेश कुमार सिंह रहे। बार अध्यक्ष शैलेन्द्र यादव, महासचिव सुरेशचन्द्र, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूदेव सिंह, कोषाध्यक्ष चंद्रभान सिंह पाल, अशोक कुमार, नरेश पाल, मंजू लता, मुनेश, मोनू शर्मा, रामवीर सिंह, सोनू कुमार, जुगेंद्र सिंह, अजय यादव, शीलेन्द्र यादव, ऋषिपाल सिंह, राहुल पाल, धर्मपाल, राम अवतार ने शपथ ग्रहण की। मुख्य अतिथि जिला जज दुर्ग नारायण सिंह ने कहा कि वकीलों का हि...