जमुई, जुलाई 22 -- जमुई । नगर प्रतिनिधि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश संदीप सिंह ने माननीय सर्वोच्च न्यायालय तथा माननीय नालसा नई दिल्ली के निर्देश पर चलाए जा रहे हैं विभिन्न कार्यक्त्रम के प्रचार प्रसार की समीक्षा के लिए सोमवार को न्यायालय परिसर का भ्रमण किया। ज्ञातव्य है कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर 90 दिनों का अखिल भारतीय मध्यस्थता कार्यक्त्रम गत 1 जुलाई से पूरे भारतवर्ष में चलाया जा रहा है। इस कार्यक्त्रम के प्रचार-प्रसार के लिए जिला प्राधिकार द्वारा क्या कदम उठाए गए हैं इसके अवलोकन हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष ने न्यायालय के दोनों तरफ क्षेत्र में जाकर प्रचार हेतु लगाए गए बैनर का अवलोकन किया। इस निरीक्षण कार्य में उनके साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमुई के सचिव राकेश रंजन ने सहयोग दिया। उन्होंने बताया कि कोर्ट...