गाजीपुर, जुलाई 29 -- सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर स्थित व्यवहार न्यायलय में पीडब्लूडी से 50 लाख रुपए की लागत से बनाए गए नवनिर्मित बाउंड्री वॉल व मेन गेट का जनपद न्यायधीश धर्मेंद्र पाण्डेय ने शिलापट्ट से पर्दा हटा अनावरण किया गया। उन्होंने दीवार का अवलोकन करते हुए कहा कि न्यायालय में आने वाले अधिवक्ताओं व वादकारियों की सुरक्षा व सुविधा को देखते हुए इसका निर्माण कराया गया है। वाह्य न्यायालय को भविष्य में जितनी भी सुविधाएं प्रदान की जा सकती हैं, उन्हें प्रदान करने का प्रयास किया जायेगा। इसके बाद न्यायालय कक्षों के बाहर लगे वाटर कूलर का फीता काटकर उनका शुभारंभ किया। कहा कि इससे अधिवक्ताओं व वादकारियों को इस गर्मी में ठंडा व शुद्ध पानी मिल सकेगा। इसके बाद जिला जज ने मध्यस्थता केंद्र की भी जानकारी ली और पुरानी पत्रावलियों के निस्तारण पर जोर द...