मुंगेर, दिसम्बर 7 -- मुंगेर, एक संवाददाता। बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डीएलएसए), मुंगेर के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, मुंगेर, आलोक गुप्ता तथा डीएलएसए सचिव दिनेश कुमार शामिल के द्वारा शनिवार को मंडल कारा, मुंगेर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कारा अधीक्षक किरण निधि भी उपस्थित रहीं। टीम ने जेल परिसर का भ्रमण कर काराधीन अभियुक्तों के आवास, भोजन व्यवस्था, साफ-सफाई, स्वास्थ्य सुविधाओं सहित अन्य जरूरी व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की। निरीक्षण के क्रम में न्यायाधीश एवं सचिव ने कैदियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने आश्वस्त किया है कि, कैदियों की मूलभूत आवश्यकताओं और मानवाधिकारों से जुड़ी सुविधा...