संतकबीरनगर, अगस्त 20 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्र के लिए मध्यस्थता अभियान की समीक्षा के लिए मंगलवार को जनपद न्यायाधीश मोहन लाल विश्वकर्मा न्यायालय परिसर में संचालित मध्यस्थता एवं सुलह समझौता केंद्र का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उपस्थित मिडीएटरों को श्री विश्वकर्मा ने बताया कि पक्षकारों के बीच सकारात्मक बातचीत का प्रयास करें तथा बातचीत के दौरान पक्षकारों के अलावा अनावश्यक लोगों को केबिन में ना बुलाएं। उन्होंने मध्यस्थगण को निर्देशित किया गया कि जो भी मामले मध्यस्थता एवं सुलह समझौता केंद्र में आ रहें हैं उनमे पक्षकारों को तत्परता से सूचित करें तथा उन्हें नोटिस, व्यक्तिगत कॉल करके अथवा अन्य किसी माध्यम से सूचना भेजवा करके बुलाएं। मध्यस्थता के जरिये सार्थक बातचीत करके मामले समा...