धनबाद, मई 24 -- प्रतिनिधि। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र कुमार तिवारी शुक्रवार को न्यायिक पदाधिकारी के साथ धनबाद मंडल कारा का निरीक्षण किया। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार एवं झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर जिला जज का रूटीन जेल का निरीक्षण था। जिला जज के साथ मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आरती माला ,अवर न्न्यायायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार मयंक तुषार टोपनो, सिविल कोर्ट के रजिस्ट्रार इशाक जिया खान व लीगल डिफेंस काउंसिल की टीम के सद्सय मौजूद थे। जेल में कुल 652 बंदी मिले जिसमे 68 दोष सिद्ध व 584 विचाराधीन बंदी मिले। जिसमें 27 महिला बंदी थी। न्यायाधीश ने कारागार के प्रत्येक बैरक में पहुंचकर बंदियों से उनके स्वास्थ्य, इलाज, पेयजल, नास्ता, भोजन व मुकदमे में पैरवी के लिए अधिवक्ता होने अथवा न होने की जानकारी ली। जेल निर...