सीतापुर, जून 3 -- सीतापुर, संवाददाता। जिला जज व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष कुलदीप सक्सेना द्वारा मंगलवार को जिला कारागार में मां ललिता देवी मन्दिर नैमिषारण्य की प्रबन्ध समिति के सहयोग व लखनऊ विवि के वरिष्ठ प्रोफेसर ओप. सिंह, एनवीआरओ की वरिष्ठ प्रबन्धक डा. पूनम सिंह, आईआईटी मंडी के स्वास्तिक वर्मा व अनिका सिंह के सहयोग से महिला बन्दियों के वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला जज की अध्यक्षता में जिला कारागार का मासिक निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के समय एडीजे नरेन्द्र नाथ त्रिपाठी सीजेएम राजेन्द्र कुमार सिंह उपस्थित रहे। जिला जज ने महिला बैरक, किशोर बैरक के निरीक्षण किया गया। साथ ही अन्य बैरकों का भी निरीक्षण कर, बन्दियों से वार्ता की गयी। वार्तालाप के दौरान बन्दियों की छोटी-छोटी समस्याओं पर ध्यान देते हुए, उन्हे सुना ...