गंगापार, दिसम्बर 18 -- करछना तहसील परिसर में स्थापित ग्राम न्यायालय का गुरुवार को जिला जज सत्य प्रकाश त्रिपाठी ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्राम न्यायालय में लंबित व निस्तारित मुकदमों से संबंधित मामलों की जानकारी ली। जिला जज ने ग्राम न्यायालय के न्यायाधीश आदेश कुमार श्रीवास्तव से न्यायालय की कार्यप्रणाली, वादों के शीघ्र निस्तारण और आमजन को मिल रही सुविधाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की। जिला जज ने अभिलेखों का अवलोकन करते हुए न्यायिक कार्यों को समयबद्ध ढंग से निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्राम न्यायालयों की स्थापना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को त्वरित और सुलभ न्याय उपलब्ध कराना है। निरीक्षण के दौरान न्यायालय परिसर की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया गया। इस अवसर पर स्थानीय अधिवक्ता भी मौजूद रहे और ...