दरभंगा, नवम्बर 21 -- लहेरियासराय,। आगामी 13 दिसंबर को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक ऋण संबंधी मामलों के निष्पादन को लेकर गुरुवार को प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार शिव गोपाल मिश्र ने बैंक अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें उन्होंने कहा कि जिलेभर में सैकड़ों बैंकिंग शाखाएं हैं जिनमें हजारों की संख्या में ऋण संबधी ऐसे मामले होंगे जिसमें बैंकों और ऋणधारकों के बीच ऋण चुकाने को लेकर आपसी सहमति नहीं बन रही होगी। ऐसे मामलों का चयन कर राष्ट्रीय लोक अदालत में लाना है। वहां दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन के लिए सभी को अपने स्तर पर जिम्मेदारी लेनी होगी। उन्होंने कहा कि बहुत से बैंकों से अभी तक चयनित ऋण धारकों की सूची एवं नोटिस प्रारूप अप्...