बदायूं, जून 5 -- जिला जज विवेक संगल, डीएम अवनीश राय और एसएसपी बृजेश कुमार सिंह ने बुधवार को जिला जेल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बैरकों, पाकशाला और जेल अस्पताल का जायज़ा लिया और बंदियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानीं। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने जेल प्रशासन को निर्देश दिए कि बंदियों को जरूरी सुविधाएं समय पर मिलें और जेल परिसर में किसी भी तरह की प्रतिबंधित सामग्री न पहुंचे। सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने और सीसीटीवी कैमरों की निगरानी प्रणाली को दुरुस्त रखने पर ज़ोर दिया गया। निरीक्षण के वक्त लोक अदालत जज शिवकुमारी, सीजेएम तौसीफ रज़ा, जेल अधीक्षक समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...