कन्नौज, अप्रैल 8 -- छिबरामऊ, संवाददाता। एसडीएम न्यायिक की ओर से दो अधिवक्ताओं को नामजद करते हुए दर्ज कराई गई एफआईआर के बाद 28 मार्च से चल रही हड़ताल को जिला जज के आश्वासन पर आठ दिन के लिए स्थगित कर दिया गया। उन्होंने मामले का पटाक्षेप कराने का आश्वासन दिया है। अधिवक्ता मंगलवार से कार्य पर वापस लौट आएंगे और फिर सोमवार 14 अप्रैल को जिला जज से वार्ता करने के बाद अपनी आगे की रणनीति तय करेंगे। जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्रोदय कुमार सोमवार को तहसील पहुंचे। उन्होने तहसील सभागार में अधिवक्ताओं से वार्ता की। उन्होंने अधिवक्ताओं को मामले का पटाक्षेप कराने का भरोसा दिलाते हुए हड़ताल को स्थगित कर काम पर वापस लौटने की बात कही। जिस पर अधिवक्ताओं ने जिला जज के आश्वासन के बाद मंगलवार से काम पर वापस लौटने का ऐलान कर दिया। अधिवक्ता सोमवार 14 अप्रैल को जिला...