मुजफ्फर नगर, जून 27 -- जिला जज, डीएम व एसएसपी ने जिला कारागार का निरीक्षण किया। उन्होंने बैरकों, रसोईघर, सुरक्षा उपकरणों को चेककर बंदियों से वार्ता कर सुविधाओं व समस्याओं की जानकारी ली। अधिनस्थ अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। शुक्रवार को जिला जज संतोष राय, डीएम उमेश मिश्रा व एसएसपी संजय कुमार वर्मा द्वारा जिला कारागार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला कारागार में पुरुष व महिला बैरकों, रसोईघर का निरीक्षण करते हुए विशेष सफाई एवं बंदियों को मेन्यू के हिसाब से गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उसके बाद पुरुष व महिला बंदियों से जेल में मिलने वाली सुविधाओं एवं उनकी समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली गयी। कारागार परिसर व कार्यालय का निरीक्षण करते हुए अभिलेखों के रखरखाव व मुलाकाती रजिस्टर का अवलोकन किया गया। सुरक्षा की दृष्टि...