बुलंदशहर, अगस्त 26 -- जिला जज मंजीत सिंह श्यौराण, डीएम श्रुति, एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से तहसील सदर के पास बने राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने बाल बंदियों को सम्प्रेक्षण गृह प्रशासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं, साफ सफाई आदि का जायजा लिया। बाल बंदियों से भी वार्ता करते हुए न्यायालय में सुनवाई एवं अधिवक्ता नहीं होने आदि के बारे में भी जानकारी ली। साथ ही खाने पीने के बारे में भी जानकारी ली गई। बंदियों द्वारा किसी प्रकार की समस्या संज्ञान में नहीं लाई गई। उन्होंने कहा कि पूर्व में की गयी गलतियों को भूलकर अपने अच्छे भविष्य के लिए शिक्षा प्राप्त करते हुए अपने आप में सुधार करे। काउंसलर द्वारा जो भी अच्छी बातें सिखाई जाती हैं उन्हें ग्रहण करें। जेल अधीक्षक को भी निर्देश दिए गए कि वह भी बच्चों के उज्ज्वल...