मिर्जापुर, नवम्बर 11 -- मिर्जापुर। जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने जिले को हाई अलर्ट घोषित किए जाने के बाद मंगलवार को जारी आदेश में कहा है कि कोई भी जिलास्तरीय अधिकारी बगैर अनुमति लिए मुख्यालय नहीं छोड़ेगा। उन्होंने कहा कि यदि बगैर अनुमति के कोई अधिकारी जिला मुख्यालय से गायब मिला तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसी सूचनाएं मिली हैं कि कुछ अफसर गुपचुप तरीके से मुख्यालय से बाहर चले जाते हैं। यह प्रवृत्ति काफी खराब है। उन्होंने भविष्य में यदि कोई जनपदस्तरीय अधिकारी बगैर अनुमति के मुख्यालय से बाहर मिला तो उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रायः यह देखने में आया है कि अवकाश के दिनों में शासन से मांगी जाने वाली सूचनाओं की आख्या जनपदस्तरीय अधिकारियों से मांगे जाने पर पता चलता है कि वे जनपद मुख्यालय ...