मुजफ्फर नगर, जुलाई 9 -- मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील तेवतिया द्वारा जिला चिकित्सालय परिसर में पौधारोपण किया गया। हॉस्पिटल के कर्मचारियों ने फलदार व छायादार पौधे रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। इस अवसर पर सीएमओ डॉ तेवतिया ने नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण करने का आह्वान करते हुए कहा कि पौधारोपण की पहल पर्यावरण संतुलन बनाए रखने व भावी पीढ़ियों के लिए स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। इसी क्रम में सरकुलर रोड स्थित जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय में भी बुधवार को 'एक पेड़ मां के नाम अभियान के साथ पौधारोपण किया गया। बीएसए संदीप कुमार के निर्देशन में राजेंद्र शर्मा, नीलेश पंवार आदि कर्मचारियों ने पौधारोपण किया। ---- वहलना मंदिर प्रांगण में पौधारोपण 'एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत बुधवार को वहलना...