रुद्रप्रयाग, नवम्बर 13 -- लम्बे समय बाद आखिरकार जिला चिकित्सालय में सीटी स्कैन सुविधा शुरू हो रही है। 15 नवम्बर को सीटी स्कैन का विधिवत लोकापर्ण किया जाएगा। लोगों को अब श्रीनगर या अन्य हायर सेंटर की भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी। जिला चिकित्सालय में दो वर्ष पूर्व विश्व बैंक द्वारा सीटी स्कैन मशीन उपलब्ध कराई गई। हालांकि इस बीच मशीन के संचालन को कई प्रयास किए गए किंतु तकनीकी दिक्कतों के कारण इसका संचालन नही हो सका। जनपद के मरीजों की समस्याओं को देखते हुए अब 15 नवम्बर से मशीन का संचालन शुरू करते हुए जनता को समर्पित किया जाएगा। कई बार वाहन दुर्घटना में घायल हुए लोगों को भी सीटी स्कैन के लिए जनपद से बाहर भेजा जाता था, किंतु अब मरीजों व जरूरतमंद लोगों को सभी प्रकार की सुविधा अस्पताल में ही मिलेगी। इन दिनों सीटी स्कैन कक्ष में फर्नीचर व अन्य जरूरी क...