रुद्रपुर, जुलाई 10 -- रुद्रपुर। जिला चिकित्सालय में गुरुवार को नि:शुल्क चिकित्सा कैंसर शिविर लगाया गया। इसमें जिले के 10 कैंसर मरीजों की जांच व परामर्श दिया गया। सर्वाधिक मरीज स्तन कैंसर से संबंधित थे। जिला चिकित्सालय में आगामी 24 जुलाई को भी नि:शुल्क शिविर लगाया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. केके अग्रवाल ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य आम जनमानस तक कैंसर के इलाज को सुगम बनाना है। आर्थिक तंगी के कारण जो मरीज अपना इलाज पूरा नहीं कर पाते हैं, उनको लक्षित करके उचित परामर्श प्रदान किया गया। बताया कि डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय हल्द्वानी के वरिष्ठ कैंसर सर्जन डॉ. शशांक बंसल ने अपनी सेवाएं जिला चिकित्सालय में प्रदान की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...