जौनपुर, दिसम्बर 23 -- जौनपुर, संवाददाता। ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति की ओर से जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रमुख डॉ. अंजू सिंह ने बताया कि गुरु गोविंद सिंह के पूरे परिवार की शहादत को नमन करते हुए श्रद्धांजलि स्वरूप इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही उन्होंने बताया कि संस्था को समाज सेवा से जुड़कर कार्य करते हुए 24 वर्ष पूरे हो चुके हैं और 25वां सिल्वर जुबली वर्ष चल रहा है l शिविर का शुभारंभ सीएमओ डॉ. लक्ष्मी सिंह, कीर्ति चक्र से सम्मानित लेफ्टिनेंट कर्नल पुष्पेंद्र सिंह एवं सीएमएस केके राय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट कर्नल पुष्पेंद्र सिंह ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी के पूरे परिवार ने धर्म और देश की रक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी थ...