अंबेडकर नगर, मई 20 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। डीएम अनुपम शुक्ला ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक की।15वें वित्त आयोग के व्यय प्रगति में सुधार लाने, संयुक्त जिला चिकित्सालय में डायलिसिस के लिए बेडों की संख्या बढ़ाने एवं शिकायतों के निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। डीएम ने समाज कल्याण, लघु सिंचाई, पशुपालन, महिला कल्याण, मत्स्य, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, अल्पसंख्यक विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार, पंचायती राज, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मुख्यमंत्री आवास योजना, श्रम विभाग, कृषि विभाग, लोक निर्माण विभाग, अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग समेत अन्य विभागों से संबंधित योजनाओं की गहन समीक्षा की। उन्होंने जन सामान्य की समस्याओं का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के उपरांत विभागीय पोर्टल पर फ...