चमोली, अक्टूबर 6 -- सामुदायिक विकास कार्यों के तहत एनटीपीसी ने जिला अस्पताल गोपेश्वर को एडवांस लाइफ सपोर्ट (एएलएस) से लैस अत्याधुनिक एम्बुलेंस प्रदान की है। सोमवार को जिलाधिकारी संदीप तिवारी, अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारी राजेश बोईपाई, डीएस गबरियाल और मुख्य चिकित्सा अधिकारी अभिषेक गुप्ता ने संयुक्त रूप से इस एम्बुलेंस के संचालन का शुभारंभ किया और हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने कहा कि इस एम्बुलेंस से मरीजों को राहत मिलेगी। एएलएस एम्बुलेंस में आधुनिक जीवन रक्षक उपकरण लगाए गए हैं, जो गंभीर हालत वाले मरीजों को समय पर बेहतर और प्रभावी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेंगे। उन्होंने एनटीपीसी के सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत इस सहयोग के लिए धन्यवाद जताया।मुख्य चिकित्सा अधिकारी अभिषेक गुप्ता ने बताया क...