चमोली, सितम्बर 23 -- जिला चिकित्सालय गोपेश्वर को पूरे राज्य में कायाकल्प का प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। इसके लिए चिकित्सालय को 50 लाख रुपये कि धनराशि पुरस्कार स्वरुप प्रदान की जाएगी। प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनुराग धनिक ने बताया कि कायाकल्प पुरस्कार के चयन के लिए चिकित्सालय का तीन चरणों में मूल्यांकन किया जाता हैं। सर्वप्रथम चिकित्सालय के गुणवत्ता टीम द्वारा आंतरिक मूल्यांकन उसके बाद अन्य जनपदों के गुणवत्ता टीम तथा अंतिम मूल्यांकन राज्य स्तर द्वारा गठित गुणवत्ता मूल्यांकन टीम द्वारा किया जाता है। इसमें पूरे राज्य में सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले चिकित्सालय को पुरस्कृत किया जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि यह कार्य चिकित्सालय में कार्यरत गुणवत्ता प्रबंधक रणजीत सिंह के इस कार्य के प्रति समर्पण एवं चिकित्सालय के गुणवत्ता टीम की मेहनत ए...