हरिद्वार, सितम्बर 16 -- हरिद्वार, संवाददाता। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने मंगलवार को अपर रोड पर प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि जिला चिकित्सालय की पार्किंग और अन्य जन सुविधाओं को लेकर कुछ लोग तरह-तरह के बयान देकर माहौल खराब कर रहे हैं। कहा कि किसी भी शहर की जन सुविधाएं उसके केंद्र में होनी चाहिए। जिला महामंत्री संजय त्रिवाल ने कहा कि कुछ सत्ताधारी लोग और अधिकारी दबाव में आकर योजनाएं बना रहे हैं। जबकि शहर की विकास योजनाएं हमेशा हरकी पैड़ी को केंद्र में रखकर बनाई जाती थीं। शिक्षाविद मनीष गुप्ता ने कहा कि जिला चिकित्सालय का हरकी पैड़ी के नजदीक होना बेहद जरूरी है। मरीजों को एम्स जैसी सुविधाएं मिलनी चाहिए और उन्हें एंबुलेंस माफिया से भी बचाना जरूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...