बदायूं, नवम्बर 28 -- बदायूं, संवाददाता। डीसीओ ने आमगांव के भाग प्रथम, द्वितीय, तृतीय, गुलड़िया के भाग प्रथम, द्वितीय, तृतीय, अहोरामई प्रथम, मोंगर आदि क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया। डीसीओ को निरीक्षण के दौरान गन्ना क्रय केंद्रों पर गन्ना खरीद सुचारू रूप से होती मिली। डीसीओ ने बताया कि किसी भी क्रय केंद्र पर गन्ना खरीद में अनियमितता की कोई शिकायत नहीं मिली। क्रय केंद्रों पर किसानों से गन्ना उतराई, लदाई के रूप में लेवर द्वारा अवैध रूप से किसी प्रकार का शुल्क मांगे जाने से अवगत नहीं कराया गया। किसानों से अपील की कि वह गन्ना लदाई एवं उतराई के लिए किसी प्रकार का शुल्क न दें। किसी प्रकार की अनियमतता पर मोबाइल नंबर 7081202226, 7081202506, 7081202326 पर अवगत करायें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...