मुजफ्फर नगर, जून 5 -- शुकतीर्थ में विश्व पर्यावरण दिवस पर जिला गंगा समिति के तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें वन विभाग के अधिकारियों सहित, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, स्कूली बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम पौधारोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ व सुन्दर बनाने के लिए नगरी में रैली निकाली गई। साथ ही पर्यावरण पर सुन्दर पेंटिंग बनाने वाले बच्चों को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया। जिपं. अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल, सीओ भोपा डॉ. रविशंकर मिश्र, रेंजर कुलदीप कुमार, तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता, जिला गंगा समिति के परियोजना अधिकारी हर्ष बालियान, नायब तहसीलदार अजय सिंह, ब्रजेश सिंह आदि ने पीपल, पाकड, मोलश्री, पिलखन, शीशम आदि के पौधे लगाए। पेंटिंग प्रतियोगिता में जिया, विनीत, आराधना ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किय...