चम्पावत, जुलाई 22 -- चम्पावत। सोमवार को डीएम मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति, वन भूमि हस्तांतरण के लंबित प्रकरणों के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में गंगा स्वच्छता, नदी क्षेत्र के संरक्षण एवं पुनर्जीवन, संबंधित विभागों के कार्यों की प्रगति और भविष्य की कार्ययोजना की समीक्षा की गई। डीएम ने गंगा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत नदी किनारे स्थित ग्रामों में जागरूकता कार्यक्रम, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, सीवरेज प्रणाली और जल निकासी की व्यवस्थाओं को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। बैठक में वन भूमि हस्तांतरण से संबंधित लंबित प्रकरणों की समीक्षा के दौरान संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि सभी मामलों की पूर्ण जानकारी, अभिलेखीय दस्तावेज निर्धारित समयावधि में उपलब्ध कराए जाएँ, जिससे अनावश्यक लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण किया जा सके...