गुड़गांव, नवम्बर 20 -- गुरुग्राम। भिवानी में होने वाली जूनियर स्टेट खो-खो चैंपियनशिप के लिए गुरुग्राम जिला टीम में चयन को लेकर खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। गुरुवार को बिलासपुर के एमबीएलएम स्कूल परिसर में खिलाड़ियों के ट्रायल हुए। इसमें विभिन्न स्कूलों के 250 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। बेहतर प्रदर्शन करने वाले महिला-पुरुष टीमों के लिए 60 खिलाड़ियों का चयन हुआ। भिवानी में 29 से 30 नवंबर सब जूनियर व कैथल में 6 से 7 दिसंबर जूनियर स्टेट खो-खो चैंपियनशिप होगी। गुरुग्राम स्पोर्ट्स खो-खो एसोसिएशन की ओर से गुरुग्राम टीम चयन के लिए ट्रायल लिया गया। इसमें जिले के विभिन्न स्कूलों से लगभग ढाई सौ खिलाड़ियों ने भाग लिया। चयन प्रक्रिया चयन समिति की देखरेख में हुई। जिसमें बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन किया गया। एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी...